Dia Mirza has been consistently at the forefront of conversations about climate change. At national and international fora, she has repeatedly discussed the urgent need to cut carbon emissions, consume natural resources mindfully and find solutions at micro and macro level to preserve the environment.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने प्रदूषण के साइड इफेक्ट को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दिया है. इस ट्वीट में दीया मिर्जा ने प्रदूषण और पुरुष के प्राइवेट पार्ट से जुड़ी खबर पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, रिपोर्ट में लिखा है कि प्रदूषण का पुरुष के प्राइवेट पार्ट पर बुरा असर पड़ रहा है। इस खबर पर दीया मिर्जा ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इस जानकारी के बाद अब शायद लोग पर्यावरण संरक्षण और वायु प्रदूषण के लिए जागरुक होंगे।'
#ClimateChange #Pollution #OneindiaHindi